घाड थाने के धुवाखुर्द का मामला –
करंट की चपेट में आने से 2 बकरियों सहित 11 वर्षीय बालिका की हुई दर्दनाक मौत
स्मार्ट हलचल घाड/दूनी/घाड थाना क्षेत्र के धुवाखुर्द गांव में 26 जून को तेज करंट की चपेट में आने से मृतका नीतू योगी पुत्री सोभाग मल जाति योगी उम्र 11 वर्ष निवासी धुवाखुर्द थाना घाड जिला टोंक नोहरे में से बकरियां निकालते समय नोहरा के लोहे की जाली मे बिजली के मीटर का तार में से करंट आने से नीतू योगी व दो बकरियों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घाड थानाधिकारी देवेंद्र सिंह उप निरीक्षक ने बताया की 26 जून बुधवार को सुबह 10 बजे की घटना है मृतक लड़की के शव को दूनी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। बाद में मैडिकल टीम द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों को सुपुर्द किया गया। घटना को देखते हुये मय थाना प्रभारी थाने का जाप्ता मौके पर पहुंच कर परिजनों व ग्रामीणों को समझा बुझाकर कार्यवाही व जाँच करने का भरोषा दिलाया है घटना को लेकर गांव में शांति है।