✍️राकेश मीणा
बस्सी | सेवापुरा।स्मार्ट हलचल| राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, सेवापुरा (ब्लॉक बस्सी) में भामाशाहों के सहयोग से स्वेटर, जूते और बैग वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं को शीतकालीन सामग्री वितरित की गई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. हरसहाय मीणा (IAS) रहे, जबकि अध्यक्षता सुनीता श्रीमाली ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में बृजमोहन शर्मा और पुष्पेंद्र मीणा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक पन्ना लाल मीणा, भामाशाह बहादुर सिंह, शिक्षक कल्याण मीणा, मूलचंद मीणा (तिरुपति प्रॉपर्टीज) सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि डॉ. हरसहाय मीणा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “मैं भी सरकारी विद्यालय में पढ़कर ही पहले RAS और अब पदोन्नति लेकर IAS बना हूं। यदि लक्ष्य स्पष्ट हो और मेहनत ईमानदारी से की जाए तो सरकारी सेवा तक पहुंचा जा सकता है।”
उन्होंने बालिका शिक्षा पर विशेष जोर देते हुए कहा कि समाज के सर्वांगीण विकास के लिए बेटियों की शिक्षा अत्यंत आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने उपस्थित अभिभावकों को यह शपथ दिलाई कि वे अपनी बालिकाओं को उच्च शिक्षा अवश्य दिलाएंगे।
डॉ. मीणा ने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर परिश्रम करने, देशप्रेम की भावना रखने तथा प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापक पन्ना लाल मीणा एवं ग्रामवासियों लक्ष्मीनारायण गुर्जर, श्रवण बैरवा, कृष्ण बैरवा, गणपत माली सहित समस्त ग्रामवासियों ने भामाशाहों का आभार व्यक्त किया।













