सुनील बाजपेई
कानपुर।स्मार्ट हलचल|प्यार के बुखार में 16 साल के एक लड़के की हत्या करवा दी । इस घटना को उसकी प्रेमिका के भाई ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अंजाम दिया था । पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रेम प्रसंग में हुई इस घटना का संबंध पनकी थाना क्षेत्र से है। यहां कुलदीप निषाद (16) की हत्या का मामला प्रेम प्रसंग का पाया गया है। उसका शव 13 अगस्त को कानपुर देहात के शिवली क्षेत्र में मिला था।
जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया इस मामले में तीन आरोपियों- पवन, नवीन और कौशल को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक कुलदीप का पवन की बहन से प्रेम प्रसंग था। इसके लिए उसने कई बार कुलदीप को मना भी किया था, लेकिन वह नहीं माना। इसके बाद तीनों आरोपियों ने कुलदीप को कार से अगवा किया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि कुलदीप हंस विद्या मंदिर में आठवीं का छात्र था और पढ़ाई के साथ-साथ कैंब्रिज चौराहे के पास पानी के बताशे का ठेला भी लगाता था। 13 अगस्त की रात को लौटते समय उसका अपहरण हुआ था। जिसकी रिपोर्ट पनकी थाने में दर्ज कराई गई थी । इसके अगले दिन ही सुबह उसका शव शिवली क्षेत्र में उसकी लाश बरामद हुई थी। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।