(बिन्टू कुमार)
नारायणपुर |स्मार्ट हलचल| ग्राम पंचायत कानपुरा लॉज के गांव मानावास में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को राज्य सरकार की योजना के अंतर्गत छात्राओं को निशुल्क साइकिलों का वितरण किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश यादव ने बताया कि सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 9वीं में अध्ययनरत 16 छात्राओं को इन साइकिलों का वितरण कर उन्हें लाभान्वित किया गया है। शिक्षा को बढ़ावा देने और बालिकाओं की स्कूल तक पहुंच सुलभ बनाने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में साइकिल पाकर छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। साइकिल वितरण समारोह के दौरान एसडीएमसी में विधायक प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह ने उपस्थित होकर बालिकाओं को उज्जवल भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि साइकिल वितरण योजना से ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं को स्कूल आने-जाने में सुविधा होगी और उनका पढ़ाई के प्रति रुझान बढ़ेगा। इस अवसर पर रामावतार वर्मा, मुकेश बलाई, नेमीचंद योगी, ममता और हनुमान सहाय सहित विद्यालय स्टाफ, अभिभावक और बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद रहीं। विद्यालय प्रशासन की ओर से अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया और छात्राओं को सुरक्षा व पढ़ाई के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया गया।


