Homeभीलवाड़ा85 छात्राओं को मिली नि:शुल्क साइकिल

85 छात्राओं को मिली नि:शुल्क साइकिल

85 छात्राओं को मिली नि:शुल्क साइकिल।

खुशी में छात्राओं ने कहा अब अपने घरों से आसानी से पढाई के लिए स्कूल पहुंच सकती है।

(किशन वैष्णव)

शाहपुरा@स्मार्ट हलचल/खामोर राजकीय उच्च माध्यमिक एवं बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की 9वीं कक्षा में प्रवेश लेने वाली 85 छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल वितरण की गई,साइकिल वितरण कार्यक्रम सरपंच विजय भंवर राठौड़ एवं समाजसेवी बलवंत सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं पीईओ एवम प्रधानाचार्य तनवीर जहां बागबान की अध्यक्षता में हुआ। प्रधानाचार्या तनवीर जहां ने बताया की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा सत्र 22–23 में 9वीं कक्षा में अध्यनरत रही छात्राओं और 23–24 की 45 छात्राओं को साइकिल वितरण की गई। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य बद्रीनारायण ने बताया की 45 छात्राओं को साइकिल वितरण की गई।कार्यक्रम में सरपंच विजय भंवर ने संबोधन में कहा की इस योजना के तहत साइकिल प्राप्त करने वाली छात्राओं के लिए शासन से मिले उपहार उनकी आगे की पढाई के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। समाजसेवी बलवंत सिंह ने अपने बचपन में साइकिल चलाने की स्कूल समय की यादों को ताजा किया।सिंह ने कहा विद्यालय से दूर रहने वाली और आर्थिक तंगी से जुझ रहे परिवार की बेटियो के लिए यह योजना एक बडा वरदान है।वही मंच संचालन करते मुकेश कुमार शर्मा ने साइकिल वितरण योजन की जानकारी दी तथा बालिका शिक्षा के बारे में बताया।साइकिल प्राप्त करने के बाद दूर दराज से शिक्षा के लिए स्कूल पहुंच रही छात्राओं ने कहा अब अपने घरों से आसानी से पढाई के लिए स्कूल पहुंच सकती है।कार्यक्रम में रामधन बैरवा,मुकेश पाराशर,रामदेव बैरवा,व्याख्याता पियूष,जयपाल सिंह,पूजा बसीठा,जगदीश चंद्र,धनराज वैष्णव,सत्यनारायण जीनगर,मनोज कुमार सहित स्टाफ उपस्थित रहा।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES