Homeराजस्थानकोटा-बूंदीबोहराज ग्लोबल स्कूल की बालकाओं ने राज्य स्तरीय कबड्डी क्लस्टर में दखाया...

बोहराज ग्लोबल स्कूल की बालकाओं ने राज्य स्तरीय कबड्डी क्लस्टर में दखाया दम

नीरज मीणा

महवा।स्मार्ट हलचल/राज्य स्तर पर चल रहे कबड्डी क्लस्टर टूर्नामेंट में बोहराज ग्लोबल स्कूल की 14 वर्ष वर्ग की बालिका टीम ने शानदार प्रदशन करते हुए सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। यह प्रतियोगिता राजस्थान की विभिन्न जिलों से आई टीमों के बीच खेली जा रही है, जिसमें प्रतिभागी छात्राएँ अपने हुनर और खेल भावना का बेहतरीन प्रदशन कर रही हैं। प्रतियोगता का आयोजन खेल को बढ़ावा देने और छात्राओं को राज्य स्तरीय मंच देने के उद्देश्य से किया गया है। बोहराज ग्लोबल स्कूल की टीम ने अपने सधे हुए खेल, मजबूत रणनीत और अनुशासन से वरोधी टीमों को कड़ी टक्कर दी और दर्शकों की भरपूर तालियां बटोरीं। इस मौके पर स्कूल प्रशासन, कोच और अभिभावकों ने खिलाड़यों का उत्साहवर्धन कया। टीम की कप्तान ने कहा, “हमने इस प्रतियोगिता के लए कड़ी मेहनत की है और हमारी टीम एकजुट होकर खेल रही है। हमारा लक्ष्य ना सिर्फ जीतना है बल्कि खेल भावना को बनाए रखना भी है।” राज्य भर की टीमों की भागीदारी इस बात का प्रमाण है की अब ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में बेटियां खेल के मैदान में आगे बढ़ रही हैं और राज्य का नाम रोशन कर रही हैं। प्रतियोगता के आगामी मैचों को लेकर उत्साह चरम पर है और सभी की नगाहें अब सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों पर टकी हैं।
14 वर्ष वर्ग में पहला मैच
माहेश्वरी पब्लिक स्कूल कालवाड़ जयपुर और मैट्रिक्स स्कूल सीकर, जिसकी विजेता टीम माहेश्वरी पब्लिक स्कूल कालवाड़ जयपुर रही और दूसरा मैच द बोहराज ग्लोबल स्कूल महवा और एलवुड स्कूल जयपुर जिसकी विजेता टीम द बोहराज ग्लोबल स्कूल महवा रही।
तीसरा मैच महाराजा सवाई भवानी सिंह स्कूल जयपुर व महेश्वरी गिर्ल्स पब्लिक स्कूल विधाधर् नगर के बीच हुआ जिसमे महेश्वरी गिर्ल्स पब्लिक स्कूल की टीम विजयी रही!
19 वर्ष वर्ग में पहला मैच द बोहराज ग्लोबल स्कूल महवा और वेदांता इंटरनेशनल स्कूल के बीच जिसकी विजेता टीम वेदांता इंटरनेशनल स्कूल जयपुर रही और दूसरा मैच माहेश्वरी पब्लिक स्कूल कालवाड़ जयपुर और महाराजा सवाई भवानी सिंह स्कूल जयपुर में हुआ जिसकी विजेता माहेश्वरी पब्लिक स्कूल कालवाड़ जयपुर रही।
आज के अतिथि राजेंद्र मिश्रा,
के एल शर्मा नव ज्योति जयपुर, सेवा निवृत प्रधानाचार्य, श्याम सेवा समिति अध्यक्ष संतोष, मनीष सोनी, हरि सिंह, कन्हैया शर्मा, मूलचंद सैनी, जगदीश महावर, आनंद गुप्ता, मोनू सिंह, राजेश शर्मा, गोपाल आदि मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES