उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी व शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा बालिका नीतू कुमावत को जयपुर में आयोजित एक भव्य समारोह में किया गया सम्मानित,
(मनोज गंगवाल)
नावा सिटी/स्मार्ट हलचल/कस्बे की प्रतिभावान बालिका नीतू कुमावत को बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार से उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री द्वारा जयपुर में आयोजित एक भव्य समारोह में सम्मानित किया गया l प्राप्त जानकारी के अनुसार नावा सिटी के रेलवे फाटक के पास रहने वाली नीतू कुमावत पुत्री रामपाल कुमावत का कुछ समय पहले बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए चयन किया गया था जिसे गुरुवार को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर जयपुर में आयोजित भव्य कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी व शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया l उल्लेखनीय है कि बालिका शिक्षा फाउंडेशन की ओर से कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा में न्यूनतम 90% अंक अर्जित करने वाली छात्राओं को गार्गी पुरस्कार तथा कक्षा 12वीं में न्यूनतम 90% अंक अर्जित करने वाली बालिकाओं को बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जाता है जिसके अंतर्गत कक्षा 12वीं में बालिका नीतू कुमावत को 99.40% अंक प्राप्त करने पर जयपुर में आयोजित समाहरों में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी व शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा सम्मानित किया गया l इस अवसर पर शिक्षा विभाग व अन्य विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे l नीतू कुमावत के सम्मानित होने पर नावा सोशल सर्विस सोसायटी फ्रेंड्स क्लब, स्टूडेंट क्लब, सरस्वती काव्य कला मंच, रामेश्वर धाम सेवा समिति के सदस्यों आदि के द्वारा खुशी जाहिर करते हुए बालिका नीतू कुमावत को बधाइयां प्रेषित की l