दिलीप जैन
चौमहला
स्मार्ट हलचल /राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,झालावाड़ के निर्देशानुसार श्रीमती मुन्नी देवी आदर्श विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय चौमहला में, बालिकाओं को जागरूक करने के लिए राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति चौमहला के न्यायाधीश राजपाल मीना, मुख्य अतिथि लियाकत अली (एडवोकेट), विशिष्ट अतिथि रतनलाल राठौर (एडवोकेट), विधिक सचिव चेतन मोरी, पीएलवी संजय राठौर एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य जगदीश ललावत उपस्थित रहे।कार्यक्रम के आरंभ में मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। प्रधानाचार्य के द्वारा पधारे हुए अतिथियों का मंगल तिलक एवं श्रीफल भेंट से स्वागत किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष राजपाल मीना द्वारा छात्राओं को उनके अधिकारों, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार व पौषण आदि के बारे में जागरूक किया। साथ ही सभी छात्राओं का पुष्प देकर उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लियाकत अली ने “राष्ट्रीय बालिका दिवस” के इतिहास को बताया। उन्होंने बताया कि 24 जनवरी 2008 में “महिला एवं बाल विकास मंत्रालय” द्वारा प्रथम बार राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया था, क्योंकि 24 जनवरी को ही इंदिरा गांधी ने भारत मैं पहली बार किसी महिला ने एक प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी, और भारत के शासन की कमान एक महिला के हाथों में आई थी। तब से संपूर्ण देश में यह प्रतिवर्ष 24 जनवरी को मनाया जाता है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रतनलाल राठौर ने बालिकाओं को कन्या भ्रूण हत्या, लैंगिक असमानता, बाल विवाह, यौन शोषण आदि गंभीर समस्याओं के प्रति जागरूक किया। तथा चाइल्डलाइन हेल्पलाइन नंबर 1098 के बारे में बालिकाओं को बताया। कार्यक्रम का संचालन आचार्य प्रीतम कुमार टेलर ने किया। अंत में प्रधानाचार्य जगदीश ललावत ने पधारे हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।