बालिकाएं ले रही आत्मरक्षा का प्रशिक्षण
स्मार्ट हलचल । महेन्द्र धाकड़
चित्तौड़गढ़।स्मार्ट हलचल।महिला अधिकारिता विभाग द्वारा बेटी बचाओं बेटी पढाओं योजनान्तर्गत आत्मरक्षा प्रशिक्षण का आयोजन जिले के चार विद्यालयों में किया जा रहा है। सहायक निदेशक महिला अधिकारिता विभाग राकेश कुमार तंवर ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सावा में 10 से 15 फरवरी तक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
इसी प्रकार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बस्सी, रोलाहेडा एवं महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, पाण्डोली में सोमवार से प्रशिक्षण प्रारम्भ हुआ। प्रशिक्षण में पुलिस विभाग के महिला प्रशिक्षकों द्वारा विद्यालय की सभी बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। किशोरियो एवं महिलाओं के प्रति बढते अपराधों को देखते हुए बालिकाओं को किसी आपातकालीन स्थिति में स्वयं अपनी रक्षा करने के लिए सक्षम बनाने के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।