*प्रधानमंत्री से की शिकायत
(हरिप्रसाद शर्मा )
अजमेर\स्मार्ट हलचल|दरगाह का आंतरिक इंतेज़ाम संभालने वाली अल्पसंख्यक मंत्रालय के अधीन दरगाह कमेटी में पद स्थापित दरगाह नाजिम अपने रिश्तेदारों और मिलने वालों को अस्थाई नियुक्तियां देकर उपकृत कर रहे है।
दरगाह के खादिम आतिफ हुसैन काजमी चिश्ती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अवगत कराया की
अल्पसंख्यक मामलात मत्रालय द्वारा कुछ समय पूर्व दरगाह नाजिम पद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल से सेवानिवृत अधिकारी बिलाल खान को नियुक्त किया है ।दरगाह कमेटी का कार्य सुचारू संचालन करने के लिए बड़े पैमाने पर कर्मचारी लगे हुए हैं ।कमेटी द्वारा ख्वाजा मॉडल स्कूल का भी संचालन किया जाता है ।नाजिम बिलाल खान ने अपने कार्यालय मैं अस्थाई कर्मचारियों कि नियुक्ति के लिए आवश्यकता जारी करते हुए कुछ कर्मचारी नियुक्त किए ।जिसमें से ज्यादातर नाजिम खान के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं।
जिन कर्मचारियों को अस्थाई नियुक्तियां दी गई है ,उनमें गंज थाने में तैनात एस आई असलम खान के पुत्र आमिर खान , पुत्री डा खैरून खान, दामाद वसीम खान , अब्बास खान पुत्र आलम अली खान, शराफ़त अली खान पुत्र अय्यूब खान, आरिफ अहमद खान पुत्र यासीन खान निवासी जम्मु कश्मीर सहित अन्य लोगों को दरगाह कमेेटी कार्यालय और ख्वाजा मॉडल स्कूल में नियुक्त कर दिया है। कई मामलों में विज्ञापन तक नहीं निकला गया है। पत्र में मांग कीगईं की नियुक्ति की जांच करा कार्यवाही की जाए।