Homeभीलवाड़ाखिलाड़ियों को खेल में लक्ष्य निर्धारण व एकाग्रता का होना आवश्यक-पूर्व जिला...

खिलाड़ियों को खेल में लक्ष्य निर्धारण व एकाग्रता का होना आवश्यक-पूर्व जिला प्रमुख धाकड़

कबड्डी में रलायता,जिम्नास्टिक में धामनिया,खो खो में गणेशपुरा रहे विजेता

स्मार्ट हलचल/माण्डलगढ़ वृत स्तरीय 11 वर्षीय खेलकूद प्रतियोगिता हिन्दू सिंह जी का खेडा में हुई सम्पन्न|काछोला 9 अक्टूबर -खेल खेलने से खिलाड़ियों में शारीरिक व मानसिक विकास होता है खिलाड़ी लक्ष्य निर्धारण कर खेले,खेलकूद में अनुशासन व ईमानदारी होनी जरूरी है यह बात रलायता पंचायत के हरि सिंह जी का खेडा प्राथमिक विद्यालय में आयोजित 68 वी जिला स्तरीय खेलकूद, जिम्नास्टिक,एथेलेटिक्स,साहित्यिक व सांस्कृतिक प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व जिला प्रमुख इंजी कन्हैया लाल धाकड़ ने कही उन्होंने कहा की हार और जीत एक ही सिक्के के दो पहलू है अगर कोई टीम हारी है तो मनोबल ना गिराए हौसला रखे,अगली बार जरूर जीतोगे,जीतने वाले ज्यादा उत्साहित ना हो लगातार अभ्यास करें,खिलाड़ियों को जीवन मे हार नही मानने और सँघर्ष करने के लिए प्रेरित किया।खेल खेलते समय लक्ष्य निर्धारण व एकाग्रता का होना आवश्यक है। कार्यक्रम में ब्लॉक कॉंग्रेस सेवादल अध्यक्ष अब्दुल सलाम रँगरेज ने कहा कि खेल से आपसी प्रेम,सहभगिता और तन और मन स्वस्थ रहता है,इससे हमारा खेल के साथ पढ़ाई में भी मन लगेगा और हम आसानी लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे।वही गौ शाला के सचिव डॉ ऐन के सोनी ने कहा कि खेल जीवन को उन्नति की और ले जाता है, खेल हमे धैर्य,संयम और सौहार्द सिखाता है,खेल से खिलाड़ियों में निर्णय लेने की क्षमता का विकास होता है,खिलाड़ी लगातार अभ्यास कर अपने ब्लॉक का नाम रोशन करें।समारोह की अध्यक्षता माण्डलगढ़ उपप्रधान बंटी धाकड़ ने की।इस अवसर पर सरपंच मोती लाल जाट, योगेश सोनी,अब्दुल सलाम रँगरेज,रामेश्वर धाकड़,डॉ एन के सोनी,रामपाल धाकड़,सत्य नारायण साल्वी,मुकेश कुम्हार,लादू लाल वैष्णव,जसराज जाट,ब्लॉक खेलकूद प्रभारी सुशील कुमार जोशी सहित आदि अतिथि थे।सभी अतिथियों का स्वागत एसएमसी अध्यक्ष कन्हैया लाल धाकड़, रामस्वरूप सुथार,तेज सिंह मीणा,अजय टेलर ने किया और प्रतियोगिता का परिचय व स्वागत रामस्वरूप सुथार ने प्रस्तुत किया।ब्लॉक खेलकूद प्रभारी सुशील कुमार जोशी ने बताया कि छात्र वर्ग कबड्डी में रलायता विजेता और उपविजेता धाबाई की झुपड़िया,खो खो में विजेता गणेशपुरा व उपविजेता रामपुरिया,जिम्नास्टिक में विजेता धामनिया,उपविजेता चौकीरडा और छात्रा वर्ग में कबड्डी प्रथम हिन्दू सिंह जी का खेडा व द्वितीय हरि सिंह जी का खेडा,खो खो में गणेशपुरा प्रथम,द्वितीय नयागांव रही।वही एथेलेटिक्स ,साहित्यिक व सांस्कृतिक प्रतियोगिता में विजेता उपविजेता को ट्रॉफी व शील्ड देकर सम्मानित किया।वही मुख्य अतिथि पूर्व जिला प्रमुख इंजी कन्हैया लाल धाकड़ ने समापन की घोषणा की और मुख्य तकनीकी सलाहकार सुशील जोशी,दुर्गा लाल टेलर,अरुण शर्मा,लादू लाल तेली द्वारा प्रतियोगिता के ध्वजाअवरोहण की रस्म अदा करवाई।कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद शाबिर रँगरेज ने किया।

ratan tata died at the age of 86 in mumbai
ratan tata died at the age of 86 in mumbai
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  31 जुलाई  2024, Smart Halchal News Paper 31 July
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  31 जुलाई  2024, Smart Halchal News Paper 31 July
ratan-tata-death-news
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
Smart Halchal NewsPaper logo logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES