Homeभीलवाड़ासरथला में अत्यधिक बारिश से दीवार ढहने से 14 बकरियो की मौत

सरथला में अत्यधिक बारिश से दीवार ढहने से 14 बकरियो की मौत

परिजनों का रो रो कर बुरा हाल,उनके लिए बकरियां नही जीविकोपार्जन के किये परिवार का सदस्य थी

काछोला 6 सितम्बर -स्मार्ट हलचल/क्षेत्र के सरथला ग्राम में बीती रात्रि को सरथला निवासी पप्पू माली पिता भैरु माली अपने खेत पर ही रहकर जीवनयापन कर रहा है,गरीब की गाय होने वाली बकरी से अपना घर परिवार का खर्चा,बच्चों का लालन पालन,रोजमर्रा से अपना घर परिवार चलाने में बकरियां ही एकमात्र सहारा थी।पप्पू माली ने बताया की कमरा नुमा बना टीन शेड के नीचे बंधी करीब 14 बकरियां बीती रात्रि ग्राम में हो रही तेज बारिश से दीवार ढहने से पत्थर,मिट्टी,चद्दर और,मलबे में दबकर मौके पर ही मौत हो गईं। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
इसकी सूचना मिलते ही पूर्व सरपंच कन्हैया लाल दरोगा,पं महावीर दाधीच,उपप्रधान बंटी धाकड़,सरपंच ब्रह्मा लाल कंजर, सहित आदि ग्रामीण मौके पर पहुंचे और काछोला थाना प्रभारी श्रद्धा पचौरी को प्रार्थना पत्र पेश किया।जिस पर मौके पुलिस विभाग के हेड कॉन्स्टेबल मोहन लाल मीणा मौके पर उपस्तिथ थे।पशुपालन विभाग की डॉ हिना पंवार ने बकरियों का पोस्टमार्टम किया और बकरियों के शव परिजनों को सौपे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES