प्रभावित परिवार ने मुआवज़े की माँग की
किशन वैष्णव
शाहपुरा@स्मार्ट हलचल|कस्बे के बेगू रोड स्थित वार्ड नंबर 28 कहार बस्ती में शुक्रवार दोपहर तेज़ गर्जना के बीच आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा हो गया। बिजली गिरने के साथ ही एक कच्ची दीवार ढह गई। मलबे के नीचे दबकर मूलचंद कहार पुत्र ऊँकार कहार की दो बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई। अचानक हुए इस हादसे से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और मोहल्ले में भी दहशत का माहौल बन गया।हादसे की जानकारी मिलते ही वार्ड पार्षद दुर्गालाल कहार तत्काल घटनास्थल पर पहुँचे और पीड़ित परिवार को ढाँढस बंधाया। पार्षद ने पूरी घटना की सूचना शाहपुरा पटवारी गजेन्द्र सिंह को दी। पटवारी ने मौके की जानकारी लेकर कहा कि प्रभावित परिवार को नियमानुसार सहायता दिलाने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।आर्थिक नुकसान से जूझ रहा परिवार
मूलचंद कहार का परिवार बकरियों पर ही निर्भर था और उनकी मौत से परिवार की आजीविका पर संकट खड़ा हो गया है। परिजनों का कहना है कि बकरियाँ परिवार की आय का मुख्य साधन थीं और उनके चले जाने से भारी नुकसान हुआ है।ग्रामीणों ने की मुआवज़े की माँग
घटना के बाद बड़ी संख्या में मोहल्लेवासी मौके पर इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने प्रशासन से प्रभावित परिवार को उचित मुआवज़ा दिलाने की माँग की। उनका कहना है कि आकाशीय बिजली जैसी प्राकृतिक आपदाएँ गरीब परिवारों को और अधिक संकट में डाल देती हैं, इसलिए सरकार को राहत राशि शीघ्र उपलब्ध करानी चाहिए।प्रशासन ने दिलाया आश्वासन
इस संबंध में पटवारी गजेन्द्र सिंह ने बताया कि नुकसान का प्राथमिक पंचनामा तैयार किया गया और उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी। इसके बाद नियमानुसार राहत राशि जारी की जाएगी।