Homeराजस्थानअलवरचार दिन बीत जाने के बाद भी नही जागरूक विद्युत विभाग

चार दिन बीत जाने के बाद भी नही जागरूक विद्युत विभाग

बायतु । स्मार्ट हलचल/उपखंड क्षेत्र के गोदारों की ढाणी माडपुरा बरवाला में विद्युत पोल से तार लटकती नजर आ रही हैं , विद्युत विभाग के कर्मिक मन मर्जी से काम चला रहे , जिसको लेकर आमजन आए दिन परेशान होते हैं , घर के लगे विद्युत पोल की तार जमीन से छः फीट ऊंची है आए दिन छोटे छोटे बच्चे तार पर पत्थर बाजी करते नजर आ रहे है। चार दिन पहले मीडिया में खबर भी लग चुकी है जिसको लेकर लाइन मैन द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है। कभी भी कोई भी लाइन मैन रोडिंग के लिए भी नही पहुंचते हैं । अपनी मन मर्जी से विद्युत का बिल जारी किया जाता है ।
विद्युत विभाग की लापरवाही एवं खामियों के चलते विद्युत उपभोक्ता भारी परेशान हैं। विद्युत विभाग में कार्यरत कर्मचारियों की लापरवाही एवं मनमानी ढंग से कार्य करने की बदौलत विद्युत विभाग को करोड़ों रूपये का चूना लग जाता है, परंतु यह कर्मचारी अपनी कार्यप्रणाली में कोई सुधार नहीं लाते। यही कारण है कि विद्युत उपभोक्ता इन कर्मचारियों की लापरवाही एवं मनमानी के चलते विद्युत बिल का समय से भुगतान नहीं करते तथा दिनों दिन विद्युत विभाग गर्त में जा रहा है।

विद्युत उपकेंद्र बायतु के तैनात कर्मचारियों की लापरवाही का राज किसी से छिपा नहीं है। नगर में लगे विद्युत कनेक्शन धारकों के यहां से रीडिंग लेने, बिल का संशोधन करने, रीडिंग के हिसाब से उपभोक्ताओं बिल ऊपर भेजने के लिए विद्युत विभाग में कई कर्मचारी तैनात किए गये हैं, परंतु यह कर्मचारी अपने कार्य को सही अंजाम नहीं दे पा रहे हैं जिससे विद्युत उपभोक्ताओं के पास जमा किए हुए बिलों को जोड़कर भेजा जा रहा है तथा मामूली लोड पर भी दो माह का बिल हजारों रुपये से ऊपर आ रहा है। उपभोक्ता परेशान है। इन विद्युत कर्मचारियों की लापरवाही एवं मनमानी से तंग आकर ज्यादातर विद्युत उपभोक्ताओं ने अपने बिल समय से जमा करना बंद कर दिया है। इसका खामियाजा विद्युत कर्मचारियों को कम विद्युत विभाग को ज्यादा भुगतना पड़ रहा है। विद्युत विभाग के लापरवाह कर्मचारियों एवं अधिकारियों की शिकायत करनी होगी ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES