सैफई क्षेत्र में साधु सुधा सागर नाथ का किया गया जोरदार स्वागत
(सुघर सिंह सैफई )
सैफई ( इटावा) स्मार्ट हलचल/राजस्थान के विश्व प्रसिद्ध देवस्थान गोगामेड़ी बांगड़धाम को नशा मुक्त बनाये जाने का 14 अप्रैल को संकल्प लिया जाएगा। इस दिन सैकड़ों की संख्या में गुरु गोरखनाथ व जाहरवीर बाबा भक्त, अंबेडकर जयंती पर गोगामेड़ी में मौजूद रहेंगे।गोगमेड़ी से चलकर सैफई क्षेत्र के ग्राम बहादुरपुर पहुँची साधु सुधा सागर नाथ का यहां जोरदार स्वागत किया गया। उन्होनें 14 अप्रैल को सभी भक्तो से गोगमेड़ी बांगडधाम पहुंचने की अपील की। गोगमेड़ी में साधु सुधा सागर नाथ आश्रम में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह के उपलक्ष में 14 और 15 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई जायेगी। इस जयंती के अवसर पर सैकड़ों की संख्या में अंबेडकर अनुयायी व गोगा भक्त गोगामेड़ी पहुंचेंगे और गोगामेड़ी को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लेंगे। गोगामेड़ी में नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए संगोष्ठी का आयोजन होगा। सुधा सागर आश्रम गोगामेड़ी के संचालक सुधा सागर नाथ डाबी ने बताया कि पूरे देश में जयंती का आयोजन हो रहा है। ऐसे में यहां दो दिवसीय आयोजन रखा गया है। सुधा सागर नाथ ने बताया कि युवाओं को नशे से दूर रखना, शिक्षा का प्रचार प्रसार करना, जीव हत्या और माँस मदिरा से समाज को बचाना, बाबा साहेब के मिशन को आगे बढ़ना हमारा उद्देश्य है। इस आयोजन को लेकर भीम मिशनरी से जुड़े लोगों के साथ-साथ क्षेत्र के सर्व समाज के नागरिक आमंत्रित रहेंगे। विशाल आयोजन को लेकर गोगामेड़ी से चलकर उत्तर प्रदेश के कई जनपदों का भृमण करने के बाद सुधा सागर नाथ बहादुरपुर में गोगा जी मंदिर पहुंची और पूजा अर्चना की उन्होंने सभी भक्तों 14 अप्रैल को गोगामेड़ी पहुँचने की अपील की।