Homeराजस्थानउदयपुर-राजसमन्दगोगुन्दा के तरपाल पंचायत के सरमोरा गांव में पीने के पानी की...

गोगुन्दा के तरपाल पंचायत के सरमोरा गांव में पीने के पानी की समस्या, चार किमी से लाना पड़ता है पीने का पानी

गोगुन्दा 19 दिसम्बर
स्मार्ट हलचल/सायरा पंचायत के तरपाल गांव के सरमोरा भील बस्ती में पेयजल की समस्या है।सरमोरा में एक मात्र हैंडपंप है।वह नाकारा पड़ा हुआ है।पेयजल की समस्या है।कई बार बच्चो की हलक तर करने के लिए दूर जाना पड़ता है।गोगुन्दा के तरपाल पंचायत के सरमोरा भील बस्ती की तस्वीर सामने आई है,वहा हैण्डपम्प नकारा पड़ा हुआ है।पानी की समस्या बनी हुई है।सरमोरा निवासी ग्रामीणों ने बताया कि एक वर्ष से पीने का पानी नही है।पंचायत को कई बार गुहार लगाई है लेकिन पंचायत से कोई जवाब नही मिलता है।जल जीवन मिशन अभियान के तहत जल वितरण करने की प्रक्रिया अभी शुरू भी नही हुई है।तरपाल में जलदाय विभाग के द्वारा पेयजल सप्लाई की जा रही है।तरपाल के भोगरो के मोहल्ले में जल स्तर नीचे जाने की वजह से पर्याप्त मात्रा में पानी नही आता है।उपरोक्त मोहल्ले में करीब आधा गांव पानी भरता है।हनुमानजी मन्दिर बस स्टैंड पर भी जल स्तर नीचे जाने से हैण्डपम्प से पानी नही चढ़ता है।अम्बा माता स्थित एकमात्र पनघट का पानी नियमित सप्लाई हो रहा है।तरपाल के सरमोरा निवासी कनिबाई गमेती ने बताया कि हैण्डपम्प एक वर्ष से बंद पड़ा है।कोई सुध नही ले रहा है।दूरदराज से पानी लाना पड़ता है।घर से तीन से चार किमी पानी लाने जाना पड़ता है।सरमोरा के चंपालाल गमेती ने बताया कि हमने गांव तरपाल के सरपंच कोई कई बार हैण्डपम्प रिपेयरिंग के लिए आग्रह किया।लेकिन कोई जवाब नही मिला।इन दिनों पेयजल की समस्या है।कईहैंडपम्पो में पाइप की कमी है तो कई पर हैण्डपम्प नकारा पड़ा है।तरपाल के भोगर मोहल्ला स्थित हैण्डपम्प से पानी कम आता है।वहां पर पाइप जोड़ने की जरूरत है।हनुमान मंदिर में भी पाइप की कमी महसूस की जा रही है।लोगो की मूलभूत सुविधाओं की और तरपाल पंचायत ध्यान देकर समस्या दूर करने की तत्त्परता बताए।भू स्तर तेजी से नीचे जा रहा है।जाड़े में भी यह हालत है तब गर्मी में क्या होगा?
इनका कहना है-
हैण्डपम्प रिपेयरिंग के लिए हमे ज्ञात हुआ है।पाइप उपलब्ध नही होने के कारण सुविधा उपलब्ध नही करा सके है।हैण्डपम्प दुरुस्त करवाने के लिए सरपंच ने मिस्त्री को सूचना दे दी है।जल्द ही समस्या का निदान किया जाएगा।
शक्तिसिंह झाला
सचिव ग्राम पंचायत तरपाल
पेयजल की समस्या के लिए हमे सूचना मिली है।कई हैंडपंप में पानी की कमी है।हमने पाइप के ऑर्डर दिए है।मिस्त्री को बुलाया जा रहा है।
खीमाराम गमेती
सरपंच तरपाल गांव पंचायत

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES