सूरौठ।स्मार्ट हलचल/क्षेत्र के प्रख्यात संत गणेश दास महाराज का महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में निधन हो गया। संत गणेश दास महाराज के देवलोक गमन से सूरौठ क्षेत्र में शोक व्याप्त हो गया। संत गणेश दास महाराज गांव धंधावली नहर के पास आश्रम बनाकर कई साल रहे थे। क्षेत्र में उनके हजारों शिष्य हैं।