गजानंद जोशी
पंडेर,क्षेत्र के गोकुलपुरा गांव की स्कूल के हालात खराब है सोमवार को गोकुलपुरा के ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया।स्कूल की छत में दरारें पड़ चुकी है वहीं बारिश से पानी भराव की समस्या उत्पन्न हो रही है साथ ही कक्षा कक्ष की पटीयां टूटी हुई है।ऐसे में हादसे का अंदेशा बना रहता है समय रहते स्कूल की ओर ध्यान दिया जाए कक्षा कक्ष स्तीग्रस्त होने से बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों को भी डरके साए में रहना पड़ रहा है।ग्रामीणों ने बताया शिक्षा विभाग की निरीक्षण टीम द्वारा स्कूल का निरीक्षण किया जाएऔर जल्द ही मरम्मत कार्य करवाया जाए।