Homeभीलवाड़ागोलछा ग्रुप के सीईइओ के साथ मारपीट के आरोप में पांच गिरफ्तार

गोलछा ग्रुप के सीईइओ के साथ मारपीट के आरोप में पांच गिरफ्तार

अजीज भाटी

रोपा। गोलछा ग्रुप के सीईइओ बिगनेश्वर के साथ मारपीट मामले में पांच आरोपी पारोली पुलिस ने गिरफ्तार किए है ।  पारोली थाना प्रभारी भंवर लाल मीणा ने बताया
कि 5 अप्रैल को गोलछा ग्रुप के सीईइओ बिगनेश्वर
के साथ मारपीट के मामले को लेकर सोमवार को पारोली पुलिस ने कालु लाल पिता भोजराज गुर्जर, सांवरिया पिता भोजराज गुर्जर , यादराम पिता भोजराज गुर्जर निवासी घेवरिया एवं रामलाल पिता कैलाश नाथ योगी निवासी ईटावा, भगवान पिता खाना गुर्जर को मारपीट के मामले में गिरफ्तार किया ।  गौरतलब है की
5 अप्रैल को सुबह गोलछा ग्रुप सीईइओ बिगनेश्वर
10 से 10:30 बजे के लगभग घेवरिया माइंस का कार्य देखने आये थे । दिन भर माइंस का कार्य देखकर शाम को करीब लगभग 6:15 बजे वह साथीयो के साथ जयपुर के लिए रवाना हए । इस दौरान 6:30 के लगभग घेवरिया देवनारायण मंदिर के पास कुछ लोगो ने गाड़ी आगे लगाकर गाड़ी को रोक लिया कार
में कालू, सांवरिया, यादराम, रामलाल, भगवान, सवार होकर आए और लड़कियों से गाड़ी पर वार करना शुरू कर दिया जिससे गाड़ी के ‌आगे का कांच टूट गया। बिग्नेश्वर को बाहर निकाला और मारपीट की । इस मामले को लेकर पारोली पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया  ।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES