बानसूर । स्मार्ट हलचल/कस्बें के मैंन बाजार में एक ही ज्वैलर्स की दो दुकानों के ताले तोड़कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर लाखों रूपये का सामान चुराकर कर फरार हो गए। ज्वैलर्स गौतम सोनी ने जानकारी देते हुए बताया की कस्बे में हमारी ज्वैलर्स की दो दुकाने है। जिसमें एक दुकान पुरानी सब्जी मंडी और दुसरी दुकान दंगाल चौक में है। शुक्रवार की रात को चोरों ने दोनों दुकानों के ताले तोड़कर सोने – चांदी के आभूषण सहित नगद रूपए चोरी कर ले गए । दुकानों में करीब तीन किलो चांदी के आभूषण, करीब दो तोला सोना और 20 से 25 हजार रुपए चोरी हो गए। ज्वैलर्स ने रात को ही पुलिस को घटना की सुचना दी । ज्वैलर्स जब दुकान में आया तों ज्वैलरी के खाली बॉक्स बिखरे पड़े हुए मिले और एक दुकान की अलमारी बाहर पड़ी हुई थी। पीड़ित व्यापारी ने थाने में मामला दर्ज करवाया है औंर पुलिस से चोरों को जल्द ही गिरफ्तार करने की मांग की है।