कालुराम मेहनत मजदूरी करके चलाता है परिवार मध्य रात्रि को घर में चोरों ने दिया चोरी को अंजाम
भरत सिंह कटारिया
ककराना:- स्मार्ट हलचल|उदयपुरवाटी क्षेत्र के गुलाबपुरा की केडिया की ढाणी में मंगलवार मध्य रात्रि को कालूराम खारवाल के घर पर चोरों ने दिया चोरी को अंजाम। रात को घर पर कालूराम और उनकी पत्नी सो रहे थे। करीब 1 से 2 बजे के बीच एक मोटरसाइकिल पर दो अज्ञात व्यक्ति आते हैं। और घर में घुसकर चोरी को अंजाम देते हैं। घर में रखें 45000 नगद, सोने का हार, कानों के टॉप्स, चैन, नाक की लौंग, सोने चांदी की 11 अंगूठी, 5 पाजेब की जोड़ी, एक चांदी का नारियल, पहनने के नए कपड़े आदि चुरा ले गए। जब कालूराम की पत्नी की आंख खुली तो आवाज़ लगाई तो चोर सामान व नगदी लेकर भाग गए । आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण इकट्ठे हो गए ग्रामीण की मदद से टोल फ्री नंबर पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर नजदीकी चंवरा पुलिस चौकी प्रभारी जीवणराम सहित मौके पर पहुंचे। और पुलिस मौका देखकर कालूराम को उदयपुरवाटी थाने में बुलाया और चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई । पुलिस मामले की जांच कर रही है।
परिवार की स्थिति
कालूराम एक गरीब परिवार में रहता है परिवार में कमाने वाला अकेला है। मेहनत मजदूरी करके इकट्ठा किया था। परिवार में 5 मई को शादी है। पूरा परिवार शादी की तैयारी में जुटा हुआ था। अभी कालूराम की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है।