बानसूर।स्मार्ट हलचल|कस्बें के बेस्ट फ्यूचर स्पोर्ट्स एकैडमी के छात्र सचिन गुर्जर पुत्र बनवारी लाल गुर्जर निवासी लखला ने राजस्थान यूनिवर्सिटी, जयपुर में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए 55 किलोग्राम वेट गिरी (रोमन रेसलिंग) वर्ग में गोल्ड मेडल हासिल किया।सचिन की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर एकेडमी परिसर में सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें शिक्षकों व साथियों ने उन्हें माला पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।इस अवसर पर कोच रामरतन, भीमराज, जेनाराम एडवोकेट, मनोज कुमार, राहुल शर्मा व अनिल यादव मौजूद रहे।


