किशन खटीक
रायपुर 2 सितंबर, स्मार्ट हलचल/पांचवी जिला स्तरीय योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता में 10 वर्ष से लेकर 55 वर्ष तक अलग-अलग आयु वर्ग वर्धमान स्कूल-भीलवाड़ा में आयोजित हुई। ट्रेडिशनल योगासन ग्रुप के सीनियर वर्ग में रमेशचंद्र वैष्णव ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता वहीं सुरास ग्राम निवासी ओम प्रकाश शर्मा ने सीनीयर बी वर्ग में गोल्ड मेडल जीता। भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी के मुख्य आतिथ्य में गोल्ड मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर विजेता एवं उपविजेताओं का सम्मान किया गया। गोल्ड मेडल लेकर रायपुर लौटे वैष्णव एवं शर्मा का विधायक लादूलाल पिपलिया सहित शिक्षाविदों एवं समाजसेवियों ने सम्मान किया। योगाचार्य एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उमेदपुरा के प्राध्यापक सुरेंद्र कुमार वैष्णव ने बताया कि हर वर्ष इस क्षेत्र में योगासन प्रतियोगिता के माध्यम से गोल्ड मेडल आने का सिलसिला धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। आने वाले समय में महिला वर्ग में भी विशेष ध्यान देकर “करें योग रहे निरोग” की थीम पर कार्य किया जाएगा।