नीरज मीणा
मंडावर।स्मार्ट हलचल/मंडावर निवासी दीपक सोनी पुत्र दिनेश चंद सोनी ने 29 दिसंबर को जयपुर में आयोजित 2024 – 2025 ओपन मिस्टर नॉर्थ इंडिया प्रतियोगिता में अपनी वजन केटेगरी में गोल्ड मेडल जीतकर क्षेत्र व जिले का नाम रोशन किया है।इस दौरान लोगों ने सोनी का माला एवं साफा पहनाकर जोरदार स्वागत किया। एस के फिटनेस संचालक व कोच श्रीकांत मीणा ने बताया कि इस प्रतियोगिता को लेकर विगत 6 महीनों से प्रतिदिन लगभग 2 से 3 घंटे कड़ी मेहनत की गई और अपने डाइट प्लान का बखूबी ध्यान दिया और इसी मेहनत का परिणाम है कि सेंटर के सदस्य दीपक सोनी ने इस मुकाम को हासिल किया है।श्रीकांत मीणा ने बताया कि यह प्रतियोगिता प्रतिवर्ष आयोजित होती है जिसमें उत्तरी भारत के लगभग 10 राज्यों से प्रतिभागी भाग लेते है।श्रीकांत मीणा ने एस के फिटनेस जिम की ओर से दीपक सोनी को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।वही आयोजित प्रतियोगिता में मिस्टर वर्ल्ड आईबीबीएफ मिस्टर मुकेश चौधरी ने दीपक सोनी को पदक पहनाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।इस खुशी के अवसर पर एस के फिटनेस मंडावर के सदस्यों ने खुशी जाहिर करते हुए एक दूसरे का मुंह मीठा करवाया।इस दौरान राधेश्याम सैनी, डॉक्टर नवीन, लेखराज मीना, पवन गोयल,दीपक शर्मा, मानसिंह सैनी, कोमल शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे।