अजीम खान चिनायटा
हिंडौन सिटी।स्मार्ट हलचल/बिहार के पटना में आयोजित हुई 41वीं राष्ट्रीय जूनियर सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत कर लौटे जिला सॉफ्टबॉल संघ के खिलाड़ी करण सिंह सहित पूरी टीम का जोरदार स्वागत किया गया।
जिला सॉफ्टबॉल संघ के अध्यक्ष देवी सहाय शर्मा , सचिव सियाराम चौधरी जिला कोच बबली सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि गत 21 फरवरी से 25 फरवरी तक बिहार के पटना में राष्ट्रीय जूनियर सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें जिले के खिलाड़ी करण सिंह ने राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व किया। इस दौरान राजस्थान टीम ने फाइनल मुकाबले में छत्तीसगढ़ को 5-3 से पराजित कर गोल्ड मेडल जीत लिया। गोल्ड मेडल जीतकर पटना-कोटा सुपरफास्ट ट्रेन से लौटे खिलाड़ी करण सिंह सहित राजस्थान टीम के मैनेजर राम सिंह, कोच विमलेश सहित सभी पदाधिकारी व खिलाड़ियों का इंदौर नगर परिषद के सभापति बृजेश जाटव कांग्रेसी नेता नरसी पाराशर, जिला सॉफ्टबॉल संघ के अध्यक्ष शर्मा और सचिव चौधरी सहित कोष अध्यक्ष बबली सोलंकी, संरक्षक गुलाब सिंह बेनीवाल, ख़िलाडी के दादाजी काले सिंह बेनीवाल पिता महेश चौधरी, ताऊजी दिनेश चौधरी, भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष लज्जा रानी अग्रवाल, मोहन लाल, बचपन स्कूल के निदेशक विकास चौधरी एवं सॉफ्टबॉल के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निष्कर्ष जोशी, विकास कुमार व आकाश चौधरी सहित सभी खेल प्रेमियों ने फूल मालाओं से स्वागत किया और हार्दिक बधाई दी। इसी दौरान गोल्ड मेडल विजेता खिलाड़ी करण सिंह को विजय जुलूस निकाल कर बैंड बाजे जो लाउडस्पीकर पर बज रहे देश भक्ति गीत एवं जोश भरे प्रेरक गीतों पर नाचते हुए खेल प्रेमी उनके निवास तक पहुंचे। जहां खिलाड़ी करण सिंह के पिता महेश बेनीवाल और परिजनों ने जिला सॉफ्टबॉल संघ के पदाधिकारियों का भी जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर रास्ते में स्टांप वेंडर संगठन के पदाधिकारी एवं जाट समाज के पदाधिकारी करतार सिंह चौधरी सहित सैकड़ो लोगों ने गोल्ड मेडल विजेता खिलाड़ी का स्वागत किया। इस अवसर पर खिलाड़ी करण सिंह ने बताया कि पूरी टीम श्रेष्ठ खेल प्रदर्शन और आपसी सामंजस्य की बदौलत संघर्षपूर्ण मुकाबले में राजस्थान टीम ने गोल्ड मेडल जीता है और पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है।


