Homeराष्ट्रीयमुंबई महानगर पालिका चुनाव में स्वर्णकार समाज की ऐतिहासिक भागीदारी, योगेश वर्मा...

मुंबई महानगर पालिका चुनाव में स्वर्णकार समाज की ऐतिहासिक भागीदारी, योगेश वर्मा बने समाज की सशक्त आवाज

राकेश मीणा

मुंबई |स्मार्ट हलचल|मुंबई महानगर पालिका (BMC) के आगामी नगरसेवक चुनाव स्वर्णकार समाज के लिए एक ऐतिहासिक और निर्णायक अवसर बनकर उभरे हैं। स्वर्णकार समाज के युवा, ऊर्जावान समाजसेवी एवं स्वर्णकार सेतु पत्रिका के मुख्य संरक्षक श्री योगेश जी वर्मा मालाड पश्चिम, मुंबई के वार्ड क्रमांक 35 से भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतर चुके हैं|यह उल्लेखनीय है कि इस चुनाव में स्वर्णकार समाज से श्री योगेश जी वर्मा एकमात्र उम्मीदवार हैं, जो न केवल समाज का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, बल्कि राजनीति के माध्यम से समाज को निर्णायक भूमिका में लाने का संकल्प भी ले चुके हैं।

श्री योगेश जी वर्मा लंबे समय से सामाजिक, धार्मिक एवं संगठनात्मक गतिविधियों में सक्रिय रहे हैं। समाजसेवा, युवाओं को संगठित करना, धार्मिक आयोजनों में सहभागिता और समाज की आवाज को सशक्त मंच तक पहुँचाना उनके कार्यों की पहचान रही है। वे हिंदुत्व विचारधारा के प्रबल समर्थक हैं और भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रवादी सोच को ज़मीनी स्तर पर आगे बढ़ाने के लिए निरंतर कार्यरत हैं।

स्वर्णकार समाज के वरिष्ठजनों एवं युवाओं का मानना है कि यदि इस चुनाव में श्री योगेश जी वर्मा भारी बहुमत से विजयी होते हैं, तो यह जीत केवल एक वार्ड तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि आगामी विधानसभा चुनाव में स्वर्णकार समाज की मजबूत दावेदारी का मार्ग भी प्रशस्त करेगी। यह चुनाव समाज की संगठनात्मक शक्ति, राजनीतिक समझ और एकजुटता की भी परीक्षा है।

8 जनवरी को मालाड में होगी स्वर्णकार समाज की विशाल सभा

इसी क्रम में चुनावी अभियान को और अधिक गति देने के उद्देश्य से दिनांक 8 जनवरी की शाम को मालाड, मुंबई में समस्त/सर्व स्वर्णकार समाज की एक विशाल एवं निर्णायक सभा आयोजित की जाएगी। इस सभा के माध्यम से समाज को एकजुट कर चुनावी रणनीति को अंतिम रूप दिया जाएगा और जनसमर्थन को और मजबूत किया जाएगा।

इस महत्वपूर्ण अवसर पर स्वर्णकार समाज के जुझारू व्यक्तित्व, कर्मठ समाजसेवी एवं समाज के लाडले विधायक श्री विनय जी वर्मा (शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर, उत्तर प्रदेश), श्री प्रकाश जी वर्मा (दीप पब्लिक स्कूल, दिल्ली) तथा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री हरीश जी वर्मा (नोएडा) की विशेष उपस्थिति रहेगी। इन वरिष्ठ एवं अनुभवी व्यक्तित्वों की उपस्थिति से सभा को नई ऊर्जा, दिशा और प्रेरणा मिलने की उम्मीद है।

समाज से एकजुट होने का आह्वान

स्वर्णकार सेतु के माध्यम से समस्त समाजबंधुओं से विनम्र लेकिन दृढ़ अपील की गई है कि वे चुनाव प्रचार में सक्रिय सहभागिता निभाएँ। घर-घर संपर्क, मतदाताओं से संवाद, सोशल मीडिया एवं व्यक्तिगत नेटवर्क के माध्यम से प्रचार को जनआंदोलन का रूप दें।

समाज से यह आग्रह किया गया है कि वे यह भावना लेकर आगे आएँ कि—
“आप स्वयं योगेश जी वर्मा हैं और आप ही चुनाव मैदान में खड़े हैं।”
इसी संकल्प और एकता के साथ यदि समाज आगे बढ़ेगा, तो विजय सुनिश्चित मानी जा रही है।

स्वर्णकार समाज के लिए यह चुनाव केवल एक प्रत्याशी की जीत नहीं, बल्कि राजनीति में समाज की सशक्त उपस्थिति दर्ज कराने का अवसर है। यह समय है कि समाज संगठित होकर नेतृत्व को मजबूत करे और आने वाली पीढ़ियों के लिए राजनीतिक मार्ग प्रशस्त करे।

जय श्री राम।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES