Homeभीलवाड़ागोमाबाई नेत्रालय शिविर में 300 मरीज लाभान्वित

गोमाबाई नेत्रालय शिविर में 300 मरीज लाभान्वित

मुकेश खटीक
मंगरोप।गोमाबाई नेत्रालय नीमच के तत्वाधान मे रविवार कों एक दिवसीय नेत्र जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन आमलीगढ़ ग्राम पंचायत के काबरा गांव मे किया गया।आयोजक एवं क्षेत्र मे सक्रिय समाज सेवी रतनपूरा निवासी नारायण लाल जाट ने बताया की काबरा गांव के झांतला माता सराय मे एक दिवसीय नेत्र जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।मध्य प्रदेश के गोमाबाई नेत्रालय नीमच के अनुभवी 15 चिकित्सकों की टीम द्वारा अत्याधुनिक मशीनों द्वारा गांव व आसपास क्षेत्र के करीब 300 मरीज अपनी आंखो की जांच करवाने आए।डॉ.विजय सैनी ने बताया की शिविर मे 300 मरीजों की जांच की गई जिनमे 200 सामन्य मरीजों कों जांच के बाद निःशुल्क दवाईया दी गई वही 100 मरीजों कों ऑपरेशन की जरूरत है।इन मरीजों कों लाने जाने के लिए गोमाबाई अस्पताल की ओर से बस की व्यवस्था की गई है।17 सितम्बर कों 50 एवं अन्य 50 मरीजों कों 18 सितम्बर कों नीमच गोमाबाई अस्पताल ले जाया जायेगा।जहां इन मरीजों का ऑपरेशन होगा।अस्पताल प्रबंधन की तरफ से मरीजों के लिए खाने पीने की व्यवस्था की जाएगी व उनके साथ जाने वाले अन्य व्यक्तियों के खाने पीने व रहने की व्यवस्था शिविर आयोजक नारायण लाल जाट ने अपने जिम्मे ली है।क्षेत्र मे किए गए आयोजन एवं मरीजों के परिजनों के लिए नीमच मे की गई व्यवस्थाओ के लिए ग्रामीणों ने नारायण जाट की सराहना की है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES