मनोज खंडेलवाल
स्मार्ट हलचल/मंडावर में सुशासन सप्ताह (19 दिसंबर से 24 दिसंबर) के तहत उपखंड अधिकारी अमित कुमार वर्मा की अध्यक्षता में विशेष शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में परिवादियों की समस्याओं का तुरंत समाधान किया गया। इसे लेकर मंडावर तहसिल कानूनगो श्यामसिंह राठौड ने जानकारी देते हुये बताया कि ग्राम बनावड के निवासी माधोसिंह गुर्जर ने अपनी पत्नी कैलाशी उर्फ कैला और भाई दीपसिंह की पत्नी सुशीला की कृषि भूमि के रिकॉर्ड में दर्ज जाति त्रुटि को लेकर शिकायत दर्ज करवाई थी।
माधोसिंह ने बताया कि उनकी पत्नी और भाभी की जाति “गुर्जर” के स्थान पर राजस्व रिकॉर्ड में “जांगिड़” दर्ज थी, जिसके कारण बैंक से रहन मुक्ति का नामांकन पटवारी द्वारा खारिज कर दिया गया था। समस्या की गंभीरता को देखते हुए उपखंड अधिकारी ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। पटवारी हल्का बनावड से रिकॉर्ड की जांच करवाई गई और रिपोर्ट प्राप्त होते ही जाति त्रुटि को संशोधित कर “गुर्जर” दर्ज किया गया।
पटवारी हल्का को शुद्धि पत्र के आधार पर नामांतरण दर्ज करने के आदेश जारी किए गए, जिसे तुरंत प्रभाव से पूरा किया गया। इस कार्रवाई से परिवादी को राहत मिली और सुशासन सप्ताह का उद्देश्य पूर्ण हुआ। इस मौके पर उपखंड अधिकारी अमित कुमार वर्मा, तहसीलदार धीरेंद्र कर्दम, कानूनगो श्याम सिंह राठौड़ समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।