Homeभीलवाड़ाजिले में 19 से 25 दिसम्बर तक मनाया जाएगा सुशासन सप्ताह

जिले में 19 से 25 दिसम्बर तक मनाया जाएगा सुशासन सप्ताह

(पंकज पोरवाल)

भीलवाडा।स्मार्ट हलचल|सरकार के निर्देशानुसार जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू के नेतृत्व में जिले में 19 से 25 दिसम्बर, 2025 तक सुशासन सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस अवधि में विभिन्न विभागों द्वारा आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु विभिन्न जनकल्याणकारी शिविरों का आयोजन किया जाएगा। सुशासन सप्ताह का उद्देश्य प्रशासनिक सेवाओं को अधिक पारदर्शी, उत्तरदायी एवं संवेदनशील बनाना तथा सुशासन की भावना को जन-जन तक पहुँचाना है। इसके माध्यम से विभागीय कार्यों में दक्षता बढ़ाने, सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने और शिकायतों के समयबद्ध समाधान पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। जिला कलेक्टर संधू ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपखंड अधिकारियों तथा ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सुशासन सप्ताह के दौरान आयोजित होने वाले शिविरों में अधिक से अधिक प्रकरणों का निस्तारण सुनिश्चित करें तथा आमजन को सेवाओं का त्वरित लाभ प्रदान करें।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES