Homeभीलवाड़ागोपालपुरा में 3 युवकों ने किसान को बंधक बना लूटा , डेढ़...

गोपालपुरा में 3 युवकों ने किसान को बंधक बना लूटा , डेढ़ लाख के आभूषण सहित नक़दी ले गए , ग्रामवासियों ने पीछा किया तो कुल्हाड़ी से बाइक का टायर काट हो गए फ़रार

बिजोलिया ( विजयवर्गीय): स्मार्ट हलचल/गोपालपुरा गाँव में आज एक युवक के साथ चीताबड़ा के तीन युवकों ने बंधक बना डरा धमकाकर नकदी सहित सोने चांदी के आभूषण लूट लिए । पीड़ित घनश्याम पिता नंदराम कराड़ ने मामले को लेकर थाने में रिपोर्ट दी है । पीड़ित घनश्याम ने बताया कि आज दोपहर को करीब 1 से 2 बजे के बीच वो उसके खेत पर गया हुआ था । जहां मेडबंदी करते समय चीताबड़ा निवासी विनोद कंजर , अर्जुन कंजर , दिनेश कंजर मुंह पर कपड़ा बांधकर खेत में घुस गए और उसके हाथों को तारबंदी वाले तारो से बाँध दिया और नीचे गिरा कर पत्थर डालकर मारने की धमकी देते हुए डेढ़ लाख की क़ीमत के आभूषण चुरा लिए । आरोपियों ने युवक से कान में पहने आधा तोला वज़नी सोने के मरकिया , गले में पहनी सोने की रामनामी वजन दो तोला । हाथ का चांदी का कड़ा वजन 250 ग्राम एवं जेब में रखी 29 हज़ार 500 की नगदी सहित जरूरी दस्तावेज लूट लिए है । इस दौरान आरोपी पीड़ित की मोटरसाइकिल की चाबी भी ले गए , पीड़ित ने 1 किलोमीटर दूर अपने घर पर पहुंचकर ग्राम वासियों को जब लूट की घटना के बारे में जानकारी दी । तो ग्राम वासियों ने चीताबड़ा गांव पहुंचकर युवकों को पकड़ लिया । इस दौरान आरोपियों के साथ मोजूद 7 से 8 अन्य व्यक्तियो ने लूटी हुई रकम का बंटवारा करते समय धारदार कुल्हाड़ी से उनके ऊपर वार कर घायल करने का प्रयास किया और एक ग्रामवासी की मोटरसाइकिल के टायर को कुल्हाड़ी से काट कर भाग निकले । गाँव में दिनदहाड़े हुई वारदात के बाद दहशत फैल गई है । इस संबंध में ग्राम वासियों ने पीड़ित के साथ थाने में पहुंचकर कंजर समाज के लोगों द्वारा किए जा रहे हैं अपराधिक कार्यों एवं वारदात में शामिल लोगो पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES