बिजोलिया । उपखण्ड क्षेत्र के गोपालपुरा गांव में सोमवार देर रात पैंथर के हमले से एक गोवंश घायल हो गया। घटना गांव निवासी प्रकाश राठौर के घर पर बंधे गाय के बछड़े के साथ हुई। परिजन हेमा राठौर ने बताया कि सोमवार रात करीब 2 बजे पैंथर ने बछड़े पर हमला कर दिया। अचानक हुई घटना से घर में अफरा-तफरी मच गई। शोर-शराबा होने पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे, जिसके बाद पैंथर जंगल की ओर भाग गया।ग्रामीणों के अनुसार गांव में पिछले कई दिनों से पैंथर का मूवमेंट देखा जा रहा है, जिससे लोगों में भय का माहौल है। घटना की सूचना वन विभाग को दे दी गई है। वन विभाग की ओर से जल्द ही पिंजरा लगाने का आश्वासन दिया गया है। आबादी क्षेत्र में पैंथर की लगातार आवाजाही से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है और लोगों ने वन विभाग से जल्द ठोस कार्रवाई की मांग की है।













