Homeभीलवाड़ागोपालपुरा टोल प्लाजा पर 3 पखवाड़े बाद भी नहीं बदले वाहन शुल्क...

गोपालपुरा टोल प्लाजा पर 3 पखवाड़े बाद भी नहीं बदले वाहन शुल्क राशि बोर्ड, वाहन चालक भ्रमित

गोपालपुरा टोल प्लाजा पर बदले कांट्रेक्टर, नियम व सिस्टम नहीं बदले

काछोला 14 मई , प्रदीप वैष्णव
राजस्थान स्टेट हाईवे प्राधिकरण के अधिकारियों की अनदेखी का खामियाजा इन दिनों वाहन चालकों को एस एच 134 स्थित गोपालपुरा टोल नाके पर टोल शुल्क देने के दौरान असुविधाओं से जूझना पड़ रहा है 40 दिन बीत जाने के बाद भी पुरानी टोल राशि के बोर्ड इन दिनों वाहन चालकों को भ्रमित कर रहे हैं । परंतु भीलवाड़ा विभाग के अधिकारियों का इस ओर ध्यान आकर्षित नहीं होने का खामियाजा वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है। वाहन चालक सत्यनारायण, बालकृष्ण, दिनेश कुमार, शिवकुमार आदि वाहन चालको ने बताया कि गोपालपुरा टोल नाके पर इन दिनों टोल शुल्क संग्रह केंद्र से 500 मीटर पहले ( मानपुरा)एवं बाद में (बीड का खेडा ) निम्न वाहनों की शुल्क राशि सूची बोर्ड पर चस्पा कर रखा । वहीं बोर्ड राशि से अलग राशि टोल कर्मचारियों द्वारा ईन दिनों वसूली किया जा रहा है। जिस पर वाहन चालकों ने इस मामले की प्रशासनिक अधिकारियों को भी शिकायत कर समाधान की मांग की है। वही टोल मैनेजमेंट एवं हाईवे प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि एक अप्रैल से वाहनों की राशी मै नया परिवर्तन कर दिया गया । तो सबसे बड़ा सवाल है कि 40 दिन बाद भी पुरानी राशि मोड पर कैसे अंकित है। ठेकेदार व अधिकारियों का इस ओर ध्यान क्यों नहीं दिया गया ।

वाहन चालक हो रहे हैं बोर्ड राशि से भ्रमित हो रहे है।
उल्लेखनीय है कि गोपालपुरा टोल शुल्क संग्रहण केंद्र से 500 मीटर दूरी स्थित (मानपुरा -बीड का खेड़ा ) ग्राम में विभाग द्वारा वाहन चालकों से निर्धारित राशि टोल शुल्क बोर्ड पर ट्रैक्टर का शुल्क 15 रुपए सिंगल 25 रुपए रिटर्न बोर्ड पर चस्पा है ।जबकि सिंगल ₹20 रिटर्न ₹30 टोल केंद्र पर वसूला जा रहा है ।वहीं कार, जीप,व टैक्सी से ₹55 सिंगल75 रिटर्न बोर्ड चस्पा है जबकी ₹65 सिंगल ₹100 रिटर्न टोल पर कर्मचारी द्वारा वसूला जा रहा है, निर्धारित बोर्ड राशि से अलग राशि टोल शुल्क केंद्र पर वाहनों से ली जा रही है । वही 1 अप्रैल से नया कांट्रेक्टर टोल प्लाजा पर आ जाने के बाद भी नियम सिस्टम पुरानी ही टोल प्लाजा पर चल रहे हैं, लगभग 40 दिन बाद भी वाहन चालक राशि को लेकर भ्रमित हो रहे हैं । वही टोल प्लाजा पर अव्यवस्थाओं पर टोल मैनेजमेंट द्वारा भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है ।नाहरगढ़ व लटाला चौराहे पर रोड कटिंग के दौरान खड्डा हो जाने के बाद भी सीसी सड़क नहीं करने से वाहन चालक अनियंत्रित होकर खड्डे में गिर रहे हैं जिससे दुपहिया वाहन व चार पहिया वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । टोल प्लाजा पर कर्मचारियों के नेताओं यूनिफॉर्म मैं आईडी कार्ड और ना ही रात्रि के समय हाई मास्क लाइट चलने सहित शौचालय आदि व्यवस्थाओं से टोल प्लाजा सुविधाओं के नाम पर जूझ रहा है । मात्र टोल वसूलने के अलावा टोल प्लाजा पर कोई व्यवस्था नहीं है ।

इनका कहना
गोपालपुरा टोल प्लाजा पर 1 अप्रैल से वाहनों का टोल शुल्क बढ़ गया है मानपुरा व बीड का खेड़ा की तरफ लगे बोर्ड पर वाहन शुल्क रेट लिस्ट पर फेरबदल नहीं किया है । बिल्कुल वाहन चालक भ्रमित हो रहे हैं शीघ्र ही दो-तीन दिन में वाहनों की नई शुल्क सूची चस्पा कर दी जाएगी । टोल नियमानुसार लिया जा रहा है ।
सरजीत कुमार, टोल मैनेजर, गोपालपुरा टोल प्लाजा ।

गोपालपुरा टोल प्लाजा पर कांटेक्टर को 1 अप्रैल 2023 वाली नई वाहन शुल्क राशि का उल्लेख करने के लिए बोर्ड पर चस्पा करने हेतु निर्देशित कर दिया जायेगा । अभी वर्तमान में पुरानी राशि बोर्ड पर अंकित होने से वाहन चालकों को असुविधा हुई । शीघ्र ही सभी समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा ।
रोहित टेलर, प्रोजेक्ट डायरेक्टर आरएसआरडीसी यूनिट भीलवाड़ा ।

गोपालपुरा टोल प्लाजा पर पुरानी रेट लिस्ट चस्पा है । शीघ्र ही कॉन्टैक्टर को निर्देशित कर टोल प्लाजा पर हो रही असुविधा को सुधार करवा दिया जायेगा।
संदीप झवर, परियोजना निर्देशक, आरएसआरटीसी यूनिट भीलवाड़ा ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -