भीलवाड़ा । पावन, और प्राचीन गौ तीर्थ स्थल श्री कामधेनु बालाजी मंदिर जहा जगत जननी गौ माता विराजमान है बताया जाता है कि इस स्थान पर गौ माता की समाधि स्थल है जहाँ पर कई वर्षों पूर्व गौ सेवकों द्वारा गौ माता मंदिर स्थापित करते हुए गौ लोक तीर्थ क्षेत्र घोषित किया गया था जहा वर्तमान में बालाजी महाराज के साथ शिव परिवार विराजमान हैं आने वाली 30 तारीख को में गोपाष्टमी महोत्सव का आयोजन बड़े ही हर्ष के साथ गौ सेवकों की उपस्थिति में महोत्सव मनाया जाएगा जिसमें गौ माता की पवित्र पूजा, महाआरती और सेवा की जाएगी यह पर्व भगवान श्री कृष्ण और भगवान बलराम की आराधना के माध्यम से किसानों की समृद्धि का प्रतीक है शास्त्रों के अनुसार, इसी दिन भगवान श्रीकृष्ण ने गौ पालन और गऊ चराने का कार्य प्रारंभ किया था, तब से दीपावली के बाद आने वाली अष्टमी को गोपाष्टमी के रूप में मनाया जाता है, जो गौ माता के विशेष दिवस के रूप में प्रसिद्ध है श्री कामधेनु बालाजी मंदिर ट्रस्ट सचिव अशोक सोनी ने बताया कि यह आयोजन गौ सेवार्थ किया जा रहा है, जिसमें प्रसिद्ध गौ धाम तीर्थ स्थल पर पूजन, आरती, भोग और प्रसाद वितरण के बाद गौ सेवक सम्मान किया जाएगा ट्रस्ट अध्यक्ष राधेश्याम सोमानी ने बताया कि वर्तमान में गौ सेवा के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और उनका सम्मान भी किया जाएगा जो गौ सेवा में अपनी उत्कृष्ठ सेवाएं प्रदान कर चुके है उनका भी सम्मान किया जायेगा ताकि आज की युवा पीढ़ी को ये ज्ञात हो सके कि गौ सेवा भी हिन्दू समाज धर्म में महत्वपूर्ण स्थान रखता है।


