करेड़ा। राजेश कोठारी
थाना पुलिस ने चोरी के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। थानाधिकारी पूरण मल मीणा ने बताया कि कस्बे के भीम रोड पर गार्डन में 17 मार्च 22 को रात के समय सामान चोरी हो गए थे जिस पर पुलिस ने सरपंच पुष्पा टांक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की जिस पर 3 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया वहीं सराधना का बाडिया निवासी सुरेश पिता राजु गुर्जर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया जिस पर पुलिस ने उसे गोराणा के जंगल से गिरफ्तार कर लिया ।इस चोरी के मामले में पुलिस ने प्रकाश पिता भागु राम गुर्जर निवासी भभाणा,राजु पिता दयाराम बलाई निवासी अलगवास,पवन पिता गोपाल उपाध्याय निवासी भगवानपुरा को पहले ही गिरफ्तार कर लिया।