भीलवाड़ा । रविवार को दशनाम गोस्वामी समाज युवा संगठन की मीटिंग का आयोजन मोती बावजी सांगानेर रोड भीलवाड़ा पर रखा गया । मीडिया प्रभारी कमलेश भारती ने बताया कि बैठक में समाज बंधुओ ने जिला स्तर पर युवाओं को समाज के प्रति प्रेरित करने व संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए निर्णय लिया, गोस्वामी समाज के आराध्य भगवान गुरुदेव दत्तात्रेय के जन्मोत्सव को मनाने के लिए निर्णय लिया गया एवं गोस्वामी युवा संगठन की पुरानी कार्यकारिणी को भंग किया, सर्व सहमति से एवं नई कार्यकारिणी के लिए निर्णय लिया गया । आगामी बैठक 2 दिसंबर 2025 मंगलवार को दिन में 3:00 बजे मोती बावजी सांगानेर रोड के यहां पर आयोजित होगी जिसमें जिलेभर से युवा साथी भाग लेंगे । जिसमें मुख्य अतिथि पहलवान महेश पुरी , महाराज चेतन पूरी , कोषाध्यक्ष जितेंद्र गिरी गोस्वामी, युवा संगठन उपाध्यक्ष रवि पुरी , सह कोषाध्यक्ष सुनील पुरी सहित अन्य प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे ।


