समता युवा संघ सदस्यों द्वारा दीक्षा महोत्सव की तैयारियों के लिए बैठक आयोजित
युवा सदस्य अपने आराध्य की अगवानी को आतुर
बन्शीलाल धाकड़
स्मार्ट हलचल,बड़ी साड़ी का कण-कण खिला दीक्षा का पावन प्रसंग मिला इसी भावना को ध्यान में रखते हुए समता युवा संघ के सदस्यों की बैठक समता प्रवचन हाल में हुई समता युवा संघ अध्यक्ष पार्षद धनपाल मेहता ने बताया कि, साधुमार्गी जैन संघ के आचार्य 1008 श्री रामलाल जी महाराज साहब के मुखारविंद से, 1 जून को बेंगलूर कि सुश्री लक्की सुराणा की जैन भगवती दीक्षा होने जा रही है आचार्यश्री का वर्ष 2003 मे चातुर्मास , वर्ष 2019 मे प्रवास के बाद अब पुन: दीक्षा से संघ समाज मे अपूर्व उत्साह है बैठक नवकार महामंत्र जाप व संघ समर्पण गीत से प्रारंभ हुई,झाला मन्ना की नगरी में होने वाली दीक्षा महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए संघ के सभी सदस्यों को अलग-अलग कार्यों का दायित्व सौंपा गया विहार सेवा कमेटी आवास निवास कमेटी भोजनशाला कमेटी दीक्षा कार्यक्रम के लिए कमेटी एवं अन्य कार्यों के लिए भी कमेटिया गठित की गई|
बैठक में समता युवा संघ अध्यक्ष धनपाल मेहता ने अपने उद्बोधन में कहा की काफी वर्षों बाद आचार्य भगवन के मुखारविंद से दीक्षा महोत्सव का यह पावन प्रसंग मिला है, युवाओं के लिए यह सेवा का सुनहरा अवसर मिला है जीवन में ऐसे अवसर बार-बार नहीं मिला करते हैं इसलिए इस दीक्षा महोत्सव में दिन-रात कार्य करके पूरे मेवाड़ में सेवा एवं समर्पणा की एक मिसाल पेश करना है दीक्षा महोत्सव के सेवा कार्य में संघ का प्रत्येक सदस्य सभी कार्यक्रमों मैं अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें साधुमार्गी जैन संघ के अध्यक्ष प्रकाश चंद्र मेहता समता युवा संघ मेवाड़ मंत्री नरेंद्र रांका समता युवा संघ मंत्री मुकेश मेहता संरक्षक अमर सिंह नागोरी समता महिला मंडल की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मीना मेहता ने भी अपने विचार रखे सभी सदस्यों द्वारा इस दीक्षा महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए तन मन धन से सहयोग देने का संकल्प लिया गया |
सभी सदस्यों द्वारा डूंगला में विराजित गुरुदर्शन एवं सेवा का लाभ लिया गया बैठक में पारस कुमार मोगरा आलोक मेहता दिनेश मेहता पुष्पेंद्र झाला लोकेश धीग अनुराग रांका अभिषेक नागोरी विकास मेहता सुनील रांका हेमंत डांगी दीपेश मेहता लोकेश मारू राजेश मेहता प्रफुल्ल कोठारी मनोज पटवा हेमांशु रांका मुकेश मेहता दिलीप मेहता विमल मेहता पंकज कोठारी विपुल मोगरा रूपलाल रांका विशाल मेहता सुनील रातडिया चेतन कोठारी गोपाल मूणेत नवीन मेहता अभिमन्यु मेहता सुनील मेहता विशाल मारू हस्तीमल रांका गौतम बख्शी जयदीप दक विपिन कुमार मेहता अल्केश कुमार मेहता जोंटी बक्शी हर्षित मेहता नरेश दशौरिया एवं महिला मंडल बहू मंडल के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।