बजरंग आचार्य
स्मार्ट हलचल|सरकारी नौकरी पाने की चाहत में एक महिला ने कथित तौर पर फर्जी दस्तावेज बनवाकर अपने पति को मृत घोषित करवा दिया। इस मामले में पत्नी, उसके माता-पिता और कुछ सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर राजगढ़ थाने में केस दर्ज किया गया है।
मामला राजगढ़ के गांव इन्दासर के रहने वाले संदीप कुमार जाट से जुड़ा है, जिन्होंने अपनी पत्नी अनामिका, सास शकुंतला, ससुर मुरारी लाल और अन्य संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दायर किया है।
शादी और तलाक का मामला
संदीप कुमार का विवाह 27 फरवरी 2012 को राजगढ़ तहसील के गालड गांव की अनामिका से हुआ था। शादी के कुछ साल बाद, अनामिका ने जोधपुर के पारिवारिक न्यायालय में तलाक के लिए अर्जी दी, जो अभी भी विचाराधीन है।
पति को मृत घोषित करने का आरोप
संदीप ने आरोप लगाया है कि अनामिका ने सरकारी नौकरी पाने के लिए ईमित्र संचालक और राजगढ़ पंचायत समिति के कर्मचारियों के साथ मिलकर साजिश रची। इस साजिश के तहत, पहले अनामिका ने अपने जन आधार कार्ड से संदीप का नाम हटवाया और फिर कथित तौर पर जाली दस्तावेज बनवाकर उन्हें मृत घोषित करवा दिया। संदीप के अनुसार, इस पूरे षड्यंत्र में उसके माता-पिता भी शामिल थे।
पुलिस ने कोर्ट के इस्तगासे पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।