बिजोलिया । ऊपरमाल क्षेत्र के पाराशर समाज बंधुओं द्वारा नवयुवक मंडल बिजौलिया के तत्वावधान में सोमवार को गोतमालय में महर्षि पाराशर का जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया।
समाज अध्यक्ष मुकेश कुमार पाराशर ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन कार्यक्रम से हुई, जिसका संचालन पंडित अंजनी पाराशर ने किया। इस दौरान मुन्ना देवी राणा गुढा और अंजली पाराशर बिजौलिया द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई। वहीं समाज की युवा महिलाओं द्वारा रंगारंग नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में उत्साह भर दिया।
समाज बंधुओं ने महर्षि पाराशर की महाआरती कर धार्मिक माहौल को और पावन बना दिया। साथ ही वरिष्ठ समाजसेवी एवं बाहर से आए समाजजनों घनश्याम पाराशर, मोनू पाराशर और सुरेश पाराशर का सम्मान और स्वागत भी किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन गोविंद पाराशर ने किया। इस अवसर पर मदनलाल पाराशर, शंकरलाल पाराशर, शंभुलाल पाराशर, गोपाल पाराशर, हरीशंकर पाराशर, लोकेश पाराशर, सुरेश पाराशर, युवराज पाराशर, मोनू पाराशर, अरुण पाराशर, नरेश पाराशर तिलस्वां, पुरुषोत्तम, योगेश, राजेश पाराशर, विजय पाराशर सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।