सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती रेड़वास ग्राम पंचायत क्षेत्र के गोठड़ा गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में आज 55 फलदार और छायादार पौधे लगाए गए । अध्यापक सुनील बैरवा ने बताया कि राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय गोठड़ा रेडवास में बुधवार को हरियालो राजस्थान के तहत पौधारोपण किया गया । इस दौरान विद्यालय में कई प्रकार के फल व फूलदार 55 पौधे लगाकर उनकी देखभाल की जिम्मेदारी ली । इस दौरान प्रधानाध्यापक सुरेंद्र कुमार व्यास सहित विद्यालय का स्टाफ देवेंद्र सिंह, सत्यनारायण काबरा, गोविन्द सिंह एवं विद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे ।।