सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- बड़लियास कस्बे में एक युवक द्वारा अपना जन्मदिन अनोखे अंदाज में मनाते हुए, पार्टी ना करते हुए गौ माता को हरा चारा डालकर मनाया । जहां एक और लोग अपने जन्मदिन को खास बनाने के लिए बड़े-बड़े रेस्टोरेंट, होटल में जाकर अपने जन्मदिन को उत्सव की तरह मानते हैं, वही बड़लियास निवासी विनोद कीर ने आज अपना जन्मदिन गौ माता को हरा चारा डालकर बनाया, विनोद करने अपने जन्मदिन के मौके पर 1111 किलो हरा चारा गौ माता के लिए चंवरा के हनुमान जी, बेड़च नाका, धोला भाटा, मुख्य बस स्टैंड, पटवारी चौक, पुलिस थाना व रेगर मोहल्ले सहित अन्य मुख्य स्थानों पर गौ माता को हरा चारा डालकर अपना जन्मदिन मनाया, इस दौरान रामलाल कीर, रतन कीर, दिनेश कीर, राधेश्याम कीर, प्रवीण पांडिया, बबलू खटीक, लोकेश जांगिड़, आदर्श सारस्वत, नारायण रेगर आदि के मौजूद रहे ।।