मुकेश खटीक
मंगरोप।रक्षाबंधन के पावन पर्व पर श्री लक्ष्मीनाथ गौ लोक धाम रेणवास में विशेष धार्मिक आयोजन किया गया। इस अवसर पर गौ माता को 51 किलो लापसी का भोग अर्पित किया गया।भोग लगाने के बाद उपस्थित ग्रामीणों और श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरित की गई।ग्रामवासियों के अनुसार,विगत कई वर्षों से रेणवास में गौ सेवा का कार्य अनवरत रूप से जारी है।गाँव के कुछ समर्पित युवाओं ने इस पुण्य कार्य का बीड़ा उठाया और लगातार सेवा के माध्यम से कई गौ माताओं के जीवन को सुरक्षित व सुखमय बनाने में अहम भूमिका निभाई है।गौ सेवा टीम के सदस्य नियमित रूप से गौशाला में साफ-सफाई, चारे-पानी की व्यवस्था और बीमार गौ माताओं के उपचार में सक्रिय रहते हैं।इस सेवा भावना और आपसी सहयोग के कारण रेणवास में गौ सेवा का कार्य क्षेत्रभर में मिसाल बन चुका है।रक्षाबंधन के दिन आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिलाएँ और बच्चे शामिल हुए। सभी ने मिलकर गौ माता की पूजा-अर्चना की और गौ सेवा को जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बनाने का संकल्प लिया।