Homeभीलवाड़ाभाजपाइयों ने गौसेवा और आतिशबाजी के साथ धूमधाम से मनाया मुख्यमंत्री भजनलाल...

भाजपाइयों ने गौसेवा और आतिशबाजी के साथ धूमधाम से मनाया मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जन्मदिन

सीएम भजनलाल शर्मा कार्यकर्ताओं के लिए आदर्श और प्रेरणा स्त्रोत है – संजय जैन

भीलवाड़ा 15 दिसंबर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का 59वे जन्मदिवस भाजपा जिला संगठन द्वारा जिला प्रभारी संजय जैन (ताऊ) के मुख्य आतिथ्य, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के नेतृत्व एवं महापौर राकेश पाठक के सान्निध्य में गौसेवा एवं भव्य आतिशबाजी के साथ धूमधाम से मनाया गया।

जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि हरनी महादेव रोड स्थित काइन हाउस में आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों सहित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने प्रभु आरती के साथ गोमाता को चुनरी ओढ़ाकर एवं पूजा कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके पश्चात सभी ने गौमाता को लापसी एवं चारा ग्रहण कराया। इस अवसर पर जिला प्रभारी संजय जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए एक आदर्श है जो सभी को संगठन के लिए समर्पित भाव से अनवरत कार्य करने की प्रेरणा देते है। इसके बाद भाजपा जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने भव्य आतिशबाजी कर सीएम भजनलाल शर्मा को जन्मदिन की बधाई दी।

इस अवसर पर जिला महामंत्री प्रहलाद त्रिपाठी, अविनाश जीनगर, जिला उपाध्यक्ष गोपाल तेली, मंजू चेचाणी, कल्पेश चौधरी, अशोक तलाइच, ललिता कंवर, आरती कोगटा, ललित अग्रवाल, अंकुर बोरदिया, अभिश्रुता सोलंकी, शशांक बिड़ला, अनिल सिंह जादौन, भूपेंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष ऋतुशेखर शर्मा, नागेन्द्र सिंह, मुकेश सोनी, पार्षद शंकर जाट, हरीश सालवी, मुकेश चेचाणी, महेंद्र नायक, आकाश मालावत, मुकेश शर्मा देबू, केसर सिंह चौधरी, यशोवर्धन सेन, अशोक अजमेरा, रेखा अजमेरा सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES