भीलवाड़ा । गोवश की सेवा भारतीय संस्कारों को नवजीवन प्रदान करती है. प्राणी मात्र के प्रति दया प्रेम करुणा से हम सच्चा आनंद पा सकते है. ये विचार आज बीजेएस, जेएसजी भीलवाड़ा मेंन के अध्यक्ष राजेंद्र गोखरू व बीजेएस प्रांतीय महिला अध्यक्षा श्रीमती पुष्पा गोखरू ने सुरभि गौशाला मैं महिला शाखा अध्यक्ष श्रीमती गुणमाला, अनिल बोहरा के सहयोग से आयोजित जीवदया कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किए।
प्रचार प्रसार मंत्री मनीष बंब ने बताया की सुरभि गोशाला में गोवंश को चारा और गुड़ खिला कर सभी को प्रेरित किया की सभी अपने किसी भी मांगलिक कार्यों मैं जीवदया कार्यक्रम अवश्य रूप से करे चूंकि गौ सेवा को सबसे बड़ा पुण्य माना गया है।
महामंत्री मधु मेडतवाल ने बताया कि कार्यक्रम में भीलवाड़ा शहर विधायक अशोक कोठारी, निर्मल खजांची, नवीन बागरेचा, जीव मैत्री अध्यक्ष हेमंत कोठारी, लीला कोठारी,अनिल कोठारी, सुनीता पीपाड़ा, प्रदीप सांखला, मधु सांखला शोभा लोढा खुशबू खटोड़ चंचल कोठारी चेतना राकेश कोठारी स्नेहलता बोहरा श्रद्धा बोहरा, अशोक बोहरा, विनोद बोहरा सक्षम बोहरा साची बोहरा विशाल ,प्रियांशु ,सक्षम, हुकमीचंद खटोड़, धर्मेंद्र खटोड़, अंशु लोढ़ा, प्रदीप सांखला आदि सदस्य उपस्थित थे।