शाहपुरा – पेसवानी
महाराष्ट्र सरकार ने गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिया है गौ सेवको ने पटाखे फोड़ कर व एक दूसरे को मिठाई खिलाकर महाराष्ट्र सरकार का आभार व्यक्त किया गौ सेवक चेतन वैष्णव ने बताया की मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गौ हित में बहुत ही अच्छा निर्णय लिया है गौ माता की सेवा होगी और रोडो पर इधर-उधर नहीं भटकेगी। गौ सेवक निखिल जीनगर ऋषभ सोनी हर्ष चंदेल निकू जीनगर हितेश पेसवानी भानु शेखावत सुमित प्रजापत बीनू माली पीयूष अग्रवाल, लालचंद पाराशर दीपक प्रजापत आदि गौ सेवक मौजूद थे जिन्होंने ने महाराष्ट्र सरकार का आभार व्यक्त किया और राजस्थान सरकार से मांग की हैं कि महाराष्ट्र सरकार की तर्ज पर गौ माता को राजस्थान में भी राज्य माता का दर्जा प्राप्त हो। और ऐसा कानून बनाए जिससे गोवंश सुरक्षित हो।