रायपुर l किशन खटीक
भारत मुक्ति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष एवं बहुजन क्रांति मोर्चा के रायपुर तहसील अध्यक्ष प्रेम सालवी द्वारा रायपुर स्थित गौशाला में गायों को घास (चारा) एवं गुड़ खिलाया गया। इस मौके पर बहुजन क्रांति मोर्चा के तहसील उपाध्यक्ष अनिल सोनवाल, जीवन शून्य न्यूज़ के उपाध्यक्ष भैरू रेगर, विनोद हरिजन, राजू रेगर, दिनेश रेगर, शायर रईस रायपुरी आदि मौजूद थे।