जे पी शर्मा
बनेड़ा – उपखण्ड सर्किल के भटेडा गांव स्थित देवनारायण गौ शाला में आग से खाखला जल गया। जिस पर जिला मुख्यालय से पहुचीं दमकल की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। प्राप्त जानकारी के अनुसार हुरडा बनेड़ा एस एच 39 ए पर भटेडा गांव स्थित देवनारायण गौ शाला में बुधवार तड़के लगी आग से खाखला जलने लगा। गौ शाला में आग की सुचना पर बडी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा टेंकर आदि की मदद से आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए। साथ ही आग की सुचना पर जिला मुख्यालय से पहुची। दमकल ने लोगों की मदद से आग पर काबू पाया ।


