किशन खटीक/
रायपुर 3 @अगस्त उपखंड क्षेत्र के सगरेव कस्बे के युवा सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश गुर्जर ने अपने जन्म दिवस को लेकर रायपुर श्री कृष्ण गौशाला में गायों को गुड़ खिलाकर जन्मदिन मनाते हुए युवाओं को अच्छी सीख दी।वार्ड पंच गणपत सिंह राणावत ने बताया कि युवा सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश गुर्जर ने जन्म दिवस को लेकर श्री कृष्ण गौशाला में गायों को गुड़ खिलाकर जन्मदिन मनाते हुए युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि फिजूल खर्ची के बजाय अमुक प्राणियों की सेवा सुरक्षा कर विभिन्न सामाजिक सरोकार कर जन्म दिवस मनाना चाहिए। इस दौरान गौशाला कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश दाधीच, गणपत सिंह राणावत, विशाल वैष्णव, ठेकेदार जगदीश चंद्र गुर्जर, व्यवस्थापक कन्हैया लाल बैरवा, राजू गुर्जर,सहित कई लोग उपस्थित रहे। जन्मदिवस पर गौशाला में अपने युवा साथियों के साथ गायों को गुड़ खिलाने अन्य सेवा कार्य करने पर गौशाला समिति के कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश दाधीच ने दिनेश गुर्जर का स्वागत कर जन्मदिन की बधाई दी।