गंगापुर । गंगापुर निकटवर्ती आशा होली गौशाला में एकलिंग पूरा गांव के संवर्गीय शंकर दास वैष्णव की पुण्य स्मृति को लेकर शांति देवी वैष्णव, पुत्र जगदीश दास, श्याम दास, स्व. ओम प्रकाश वैष्णव व परिवार जनों के द्वारा गौशाला में गौ माता के लिए 50 कैट पशु आहार के गौ माता को खिलाएं गए। वही गुड़ की लापसी खिलाकर
गौ माता का मुंह मीठा कराया गया।


