भीलवाड़ा । बीमार ओर बारिश के दिनों में ज्यादा दुर्घटना होने पर गंभीर रूप से घायल गौवंश के ईलाज के लिए श्री राम गौ सेवा समिति ने आवश्यकता होने पर महाराणा प्रताप उपचार केंद्र सांगानेर, पंचमुखी गौ उपचार केंद्र तेलीखेड़ा, काईंन हाउस पुर मे निशुल्क दवाइयां दी एवं भगवान से दुर्घटना ग्रस्त गौवंश की जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की । इस दौरान राम लखन, रविराज सिंह, कुलदीप शर्मा, शरद शुक्ला ,करण, विशाल, राहुल,गोविन्द,डॉ.अनिल, चम्पा लाल, आदि गौसेवक मौजूद रहे ।