भीलवाड़ा । गौवंश की पूछ काटकर मंदिर के बाहर फेंकने के मामले का पुलिस ने खुलासा तो कर दिया लेकिन इस कार्यवाही से हिंदू संगठन खुश नही है बजरंग दल और विहिप ने इस कर असंतोष जाहिर किया है वही पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े किए है । महानगर मंत्री ओम प्रकाश लड्ढा और बजरंग महानगर संयोजक अखिलेश व्यास ने बताया की इस मामले में पकड़ा गया आरोपी मंदबुद्धि और असक्षम लग रहा है । यह पूरा घटनाक्रम सोची समझी शाजिश के तहत हुआ है । जन्माष्टमी के एक दिन पूर्व गाय की पूछ काटना और फिर मंदिर को निशाना बनाना शातिर दिमाग की ही मंशा लगती है । पुलिस ने ऊपरी कार्यवाही करते हुए इस मामले में लीपापोती की है और गहनतापूर्वक जांच किए बिना ही मामले को निपटाया जा रहा है । आने वाले समय में हिंदू संगठन, समाज और संतो के साथ बैठक कर आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेंगे ।